पंजाब विधानसभा: हंगामे के बाद में ''अकाली दल'' और ''आप'' ने किया वॉकआउट

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 01:45 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में एक मार्च से शुरू हुए विधानसभा सेशन का आज चौथा दिन है। 10 मार्च तक चलने वाले इस सेशन में पिछले तीन से विपक्ष की तरफ से कई हंगामे किए गए है। आज भी बजट इजलास के चौथे दिन विरोधी पार्टियों की तरफ से सरकार को घेरा गया। इस दौरान अलग-अलग मुद्दों पर अकाली दल और आम आदमी पार्टी की तरफ से विधानसभा के अंदर नारेबाज़ी करने के बाद वॉकआउट किया गया। अकाली दल ने पंजाब में बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की और जमकर नारेबाज़ी की।

इसके बाद अकाली दल ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इसी तरह आम आदमी पार्टी की तरफ से भी नारेबाज़ी करते हुए सदन में से वॉकआउट किया गया। अकाली दल ने कहा कि यदि पंजाब सरकार ज़्यादा वैट न लगाए तो पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा नहीं हो सकता। 15वीं पंजाब विधानसभा के 14वां इजलास (बजट इजलास) एक मार्च से 10 मार्च, 2021 तक चलेगा। इस बीच पंजाब सरकार की तरफ से बजट पेश करने की तिथि में एक बार फिर बदलाव किया गया। अब पंजाब का बजट एक बार फिर 8 मार्च को ही पेश किया जाएगा। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak