पंजाब विधानसभा बजट सेशन, इस दिन तक स्थगित हुई कार्यवाही

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 02:49 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दोपहर 2 बजे दोबारा शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही  दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के बाद स्पीकर द्वारा सोमवार तक के लिए मलतवी कर दी गई है।  इससे पहले सुबह शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। 

यह भी पढ़ें: Breaking:पंजाब में AAP नेता की गोलियां मारकर ह*त्या

राज्यपाल ने जैसे ही अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो कांग्रेस विधायकों ने इसका जोरदार विरोध करते हुए नारेबाजी की। कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दे को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस पर राज्यपाल ने भाषण पूरा न पढ़ते हुए बीच में ही छोड़ दिया। हालांकि, राज्यपाल ने कहा कि सभी को बोलने का मौका मिलेगा। अभिभाषण की कार्यवाही छोड़ते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनके भाषण को मुकम्मल ही समझा जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila