बड़ी खबरः गढ़शंकर के इस गांव ने चुनावों का किया बॉयकाट, नही डाली एक भी वोट

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 01:47 PM (IST)

गढ़शंकर: विधानसभा हलका गढ़शंकर के गांव बसियाला में अब तक एक भी वोट नहीं डाली गई। दरअसल, वोटरों द्वारा यह बॉयकाट गांव के एक रेलवे फाटक के पिछले 3 साल से बंद के विरोध में किया गया था। 


पूर्व ज़िला परिषद मैंबर गुरमेज सिंह बसियाला ने बताया कि आज गांव का कोई भी व्यक्ति वोट नहीं डालेगा। उनका कहना है कि गांव के लोगों में इस बात को लेकर भारी रोष है कि पिछले 3 साल से बंद पड़े फाटक को खोलने के लिए किसी भी सियासी पार्टी या प्रशासन के अधिकारी ने कोई प्रयास नहीं किया। बता दें कि गांव बसियाला के लोग पिछले 10 दिनों से लगातार धरना देकर प्रशासन को चेतावनी दे चुके हैं कि यदि उनके बंद पड़े फाटक को न खोला गया तो वह पोलिंग का बायकाट करेंगे।

बताने योग्य है कि गांव बसियाला के कुल वोट 1117 और गांव रसूलपुर के कुल वोट 462 और दोनों गांवों के कुल वोट 1579 हैं। पिछली विधान सभा में गढ़शंकर विधान सभा मतदान में 1650 वोटों के अंतर के साथ आम आदमी पार्टी जीती थी इसलिए यदि दोनों गांवों के लोगों ने वोटों का मुकम्मल बायकाट कर दिया तो सहज ही समझा जा सकता है कि इसका चयन नतीजे पर कितना प्रभाव होगा।


 

Content Writer

Vatika