Punjab Election: 2017 के मुकाबले कितनी तेजी से हो रहा है वोट, पढ़ें

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 12:30 PM (IST)

चंडीगढ़: राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर सुबह मतदाताओं की कतारें देखी जा सकती हैं। कई युवा पहली बार अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

वहीं चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार 2017 विधानसभा के मुकाबले इस बार लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अगर बात करें इस बार के चुनावों की तो 11 बजे तक 17.77 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले जबिक 2017 में 14% वोटिंग दर्ज की गई थी।

बता दें कि इस चुनाव में 1,304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 93 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। राज्य में 1,02,00,996 महिलाओं समेत 2,14,99,804 मतदाता अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतगणना 10 मार्च को होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News