पंजाब विधानसभा चुनाव अखाड़ाः परिवारवाद भी उतरा चुनावी जंग में

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 12:00 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): भले ही सभी पार्टियां एक-दूसरे पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाती हैं लेकिन विरासत की सियासत करने में कोई भी पीछे नहीं है जिसका पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिल रहा है जहां 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों के रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं।यहां बताना उचित होगा कि रिश्तेदारों को चुनाव लड़ाने के मामले में भी बादल परिवार का पहला नंबर आता है जिसमें मुख्य रूप से पट्टी से चुनाव लड़ रहे आदेश प्रताप सिंह केरो का नाम शामिल है जिनके दादा प्रताप सिंह केरो मुख्यमंत्री रहे हैं और वह पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के दामाद है। 

यही बस नहीं प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर बादल, उनके करीबी रिश्तेदार विक्रम सिंह मजीठिया, मनप्रीत बादल भी चुनाव लड़ रहे हैं और अगर प्रकाश सिंह बादल ने लम्बी से चुनाव न लड़ा तो इस लिस्ट में हरसिमरत बादल का नाम भी शामिल हो सकता है। उधर, कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री राजेन्द्र कोर भट्ठल के दामाद विक्रम बाजवा को साहनेवाल व मुक्तसर से पूर्व मुख्यमंत्री हरचरण बराड़ की बहू करण कौर को टिकट दी गई है जो पहले भी इन सीटों पर चुनाव लड़ चुके हैं।

पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी चमकौर साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला व राजेन्द्र कौर भट्ठल लहरागागा से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा चुनाव लड़ने को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।

शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila