पंजाब विधानसभा चुनाव : मोदी से पहले हो सकती है प्रियंका गांधी की एंट्री

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 12:45 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले प्रियंका गांधी की एंट्री हो सकती है। यहां बताना उचित होगा कि चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, सुखबीर बादल के अलावा पंजाब की सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है अगर केंद्रीय नेताओं की बात करें तो इसकी शुरुआत अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई और बसपा प्रमुख मायावती भी हाल ही में रैली करके गई हैं। इसी तरह भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मीनाक्षी लेखी, सोम प्रकाश ने पक्के तौर पर डेरा लगाया हुआ है और राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, हरदीप सिंह पूरी भी दोरा कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : आखिर कौन करवाना चाहता है अमृतसर में विस्फोट, 1 महीने में 2 बार मिला है भारी मात्रा में RDX

जहां तक मोदी व गांधी परिवार का सवाल है उनकी एंट्री चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में होने जा रही है क्योंकि मोदी व राहुल गांधी की रैली एक-एक बार रद्द हो चुकी है जिसके बाद राहुल ने दो बार फिजिकल रैली की तो मोदी भी एक बार वर्चुअल रैली करने के बाद पंजाब आ रहे हैं। इसके तहत भाजपा द्वारा मोदी की रैली के लिए 14 से 17 तक जालंधर, पठानकोट व अबोहर का शेड्यूल फाइनल किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को पंजाब बुलाने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है जिनके द्वारा 13 फरवरी को धूरी में रैली करने की सूचना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal