पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 19 अक्टूबर को

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 10:16 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र 19 अक्तूबर को यहां विधानसभा भवन में आहूत किया गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सत्र की बैठक पूर्वाहन 11 बजे शुरू होगी।

राज्य सरकार ने यह विशेष सत्र केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए तीन कृषि सुधार अधिनियमों को लेकर बुलाया है जिनके विरोध में प्रदेशभर में राजनीतिक दल और किसान संगठन गत कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सत्र के दौरान इन अधिनियमों के विरोध में सदन में प्रस्ताव लाने और इसे पारित किए जाने की सम्भावना है। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा अनेक विपक्षी दलों ने इन अधिनियमों के आलोक में विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की थी।

Mohit