कांग्रेस विधायकों को स्पीकर ने सदन से निकाला बाहर, मार्शलों को दिए ये आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 01:35 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही दौरान स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कांग्रेस विधायकों को सदन से बाहर निकालने के आदेश दे दिए।  दरअसल, मुख्यमंत्री द्वारा लाए जा रहे विश्वास प्रस्ताव पत्र को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने जबरदस्त हंगामा कर दिया। 

विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार को विश्वास प्रस्ताव लाने का कोई हक नहीं है। इसके बाद  भड़के कांग्रेस विधायकों ने स्पीकर मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों को सदन से बाहर निकालने के लिए मार्शलों को आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही में विग्न डाला है। वहीं विधानसभा की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News