पंजाब विधानसभा में Budget सत्र की कार्यवाही शुरू, की गई ये चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 10:47 AM (IST)

पंजाब डेस्कः  पंजाब विधानसभा के चौथे बजट सत्र की सदन की कार्यवाही आज सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। सदन में आज गैर सरकारी कामकाज होगा जबकि 10 मार्च को पंजाब का बजट पेश किया जाएगा। सदन की कार्यवाही के दौरान कैंसर मरीजों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। 

सदन को संबोधित करते हुए मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब सरकार के जितने भी सरकारी ट्रांसपोर्ट है, उसमें   कैंसर के मरीजों की कोई टिकट नहीं लगती।  इसके साथ ही मरीजों के साथ जाने वाले लोगों के लिए मुफ्त टिकट का कोई प्रस्ताव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज के साथ महिला ने जाना है तो सरकारी बसों में महिलाओं का टिकट पहले से ही मुफ्त है. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार इस मुद्दे पर विचार करती है तो जो भी सरकार के निर्देश आएगे, उस अनुसार  कार्रवाई की जाएगी। मंत्री भुल्लर ने कहा कि यह मामला स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News