पंजाब विधानसभा में जोरदार हंगामा, धालीवाल और राजा वड़िंग के बीच तीखी बहस

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 12:54 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में उस समय हंगामा हो गया जब दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला का मुद्दा उठा। इस बारे में बोलते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वड़िंग ने कहा कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि सरकार ने सिद्धू मूसेवाला को मरवा दिया, तो इस बात पर मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल गुस्से में आ गए। 

राजा वड़िंग ने कहा कि उन्होंने मूसेवाला की हत्या के लिए किसी का नाम नहीं लिया, जबकि मंत्री धालीवाल ने राजा वड़िंग को अपने शब्द वापिस लेने के लिए कहा और सदन में जोरदार हंगामा हो गया।  वड़िंग ने कहा कि सरकार भले ही अब तक इस हत्याकांड में कई लोगों को नामजद कर चुकी है, लेकिन इससे क्या फायदा। 

 मूसेवाला के माता-पिता जिन लोगों को नामजद करने की बात कर रहे हैं, उन्हें नामजद कर  सकून दिया जाएं। इस दौरान इतना ज्यादा हंगामा हो गया कि आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। राजा वड़िंग द्वारा नौजवान की हुई हत्या का मुद्दा भी उठाया गया । 

Content Writer

Vatika