पंजाब विधानसभा विशेष सत्र: कैप्टन ने कही ये बड़ी बातें

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 01:10 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी और शिक्षा के बारे में बात करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने सिख धर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। उनकी शिक्षाएं लोगों को प्रेरित करती हैं और हमारा मार्गदर्शन करती हैं लेकिन आज देश में कहीं न कहीं धर्मनिरपेक्षता खत्म हो रही है और बोलने की आज़ादी को भी खत्म किया जा रहा है। इसलिए हम सभी को गुरु साहिब के बताए मार्ग और विचारधारा अनुसार ही चलना चाहिए। गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म के लिए कुर्बानी दी है। 

इस मौके कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से विशेष सत्र में शामिल होने से पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री से पहले पूर्व चीफ जस्टिस जे.एस. खैहरा और पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा भी श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को लेकर संबोधन किया गया।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News