Punjab : ATM मशीन तोड़ने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 05:45 PM (IST)
बटाला (साहिल, बेरी): पुलिस जिला बटाला के अधीन आते थाना सेखवां की पुलिस ने ए.टी.एम. मशीन तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बारे जानकारी देते एस.पी. (डी.) सहोता विगत 6 जनवरी को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने अड्डा डेहरीवाल दरोगा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ए.टी.एम. का शटर गैस कटर से काट दिया गया। पैसे चुराने की कोशिश के आरोप में थाना सेखवां में संबंधित धाराओं के तहत मुकद्दमा नंबर 2 दर्ज किया गया था, जिसके बाद उक्त मामले को सुलझाने के लिए एस.एस.पी. बटाला के निर्देश पर डी.एस.पी. सिटी संजीव कुमार एवं डी.एस.पी. डिटैक्टिव के आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गईं।
पुलिस द्वारा 4 दिन में उक्त मामले को सुलझाते हुए हीरा मसीह पुत्र जुरा मसीह व गोल्डी पुत्र रूप लाल निवासीयान गांव सोरिया बांगर तथा हवलदार प्रवीण कुमार पुत्र शुभकरम निवासी ग्रोटा, तहसील पलवल, जिला होडल, हरियाणा को नामजद करते हुए हीरा मसीह और गोल्डी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो इन दोनों ने पुलिस के समक्ष माना कि ए.टी.एम मशीन तोड़ने का काम हम तीनों ने एक साथ किया है।
तीनों व्यक्तियों के पास से गैस सिलेंडर, कटर एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है तथा पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा 2 असफल प्रयास किए जाने के कारण इन्होंने धुंध भरी रातों का लाभ उठाकर मजीद ए.टी.एम. को तोड़ने की भी उनकी योजना थी, किंतु इस अंतरजिला गिरोह की गिरफ्तारी होने से ए.टी.एम. मशीनें तोड़ने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त कथित आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है।