कलयुगी मौसी ने भांजी का किया सौदा, 3 लाख में बेचा, 1 माह तक किया यौन शोषण
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 08:35 PM (IST)

अबोहर (रहेजा, सुनील): सिटी वन के अंतर्गत आते क्षेत्र की महिला को उसकी ही मौसी द्वारा अजीमगढ़ निवासी कुछ लोगों संग मिलकर बीकानेर में एक व्यक्ति को तीन लाख में बेचने का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार खरीददार ने करीब एक माह तक यौन शोषन किया और महिला किसी तरह अपने परिवार से संर्पक कर घर पहुंची जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
उपचाराधीन 27 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पीलीबंगा निवासी एक युवक से हुई है। शादी के बाद उसके घर बेटी हुई जो कि अब 7 साल की है। पिछले कुछ समय से मायके परिवार में रह रही है। घर गुजारे के लिए वह अक्सर गांव बकैनवाला निवासी अपनी मौसी के साथ बागों में किन्नू तोड़ने जाती है। कुछ माह पहले जब वह अपनी मौसी के पास अपनी बेटी सहित रहने गई थी तो मौसी ने एक गहरी साजिश के तहत अजीमगढ़ निवासी व मानव तस्करी का काम करने वाले 5 युवकों के साथ प्लानिंग करते हुए उसे राजस्थान में बेच दिया। मौसी और युवकों ने उसे कोई नशीली वस्तु पिला दी और ट्रेन के माध्यम से बीकानेर ले गए जहां उसे बीकानेर के 12 खुर्द हौसिया निवासी एक व्यक्ति को बेच दिया। खरीदार ने उसे करीब एक माह तक अपने घर में ही बंधक बनाए रखा और उससे जबरन शादी करवाकर उसका यौन शोषण करता रहा।
गत दिवस उसने किसी तरह अपने परिजनों को सारी घटना की जानकारी दी। परिवार वाले पंचायत सहित वहां पहुंचे और उसे उक्त व्यक्ति के चंगुल से छुड़वाकर सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया। पीड़िता के परिवार ने सिटी वन पुलिस से इस मामले में शामिल महिला व अजीमगढ़ निवासी पांच युवकों तथा बीकानेर के खरीदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सिटी वन के प्रभारी मनिंदर सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और परिवार वालों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।