Punjab : Sidhu Moose Wala पर किताब लिखने वाले की जमानत याचिका ...

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 08:07 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर किताब लिखने वाले मनजिंद्र माखा ने कोर्ट में दायर अपनी जमानत याचिका को वापस ले लिया है।

बता दें कि माखा ने दावा किया था कि वह सिद्धू मूसेवाला का दोस्त है और मूसेवाला के परिवार की इजाजत के बिना ही सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर किताब 'द रियल रीजन बाय लीजेंड डाइड' लिखी थी, जिसे लेकर मूसेवाला परिवार ने आपत्ति जताई और इसके बाद सिद्धू के पिता ने इस संबंध में एक केस पुलिस में दर्ज कराया था। मूसेवाला परिवार का कहना था कि सिद्धू की छवि को उनकी इजाजत के बिना ही माखा द्वारा अपनी पुस्तक में प्रकाशित किया और सिद्धू की छवि को खराब किया गया। परिवार का कहना था कि माखा ने उनके घर से सिद्धू की तस्वीरें चोरी की हैं, जिसके बाद पुलिस ने मनजिंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। मामला दर्ज करने और अग्रिम जमानत के लिए माखा ने अदालत में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कि अब उन्होंने वापस ले लिया है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News