''पंजाब बंद'': भारी मुश्किलों का सामना कर रहे लोग, शहरों में नहीं पहुंचा दूध, सब्जियां...

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 12:28 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): किसानों के पंजाब बंद को जिला गुरदासपुर के शहरों व कस्बों के भारी समर्थन मिला। जिला मुख्यालय गुरदासपुर के सभी प्रमुख बाजार मुकम्मल तौर पर बंद रहे। बस तथा रेल यातायात भी पूरी तरह ठप्प रहा, वहीं दूध, पशुओं को चारा तथा सब्जियों की सप्लाई भी शहरों में नहीं पंहुची। स्थानिय बस स्टैंड के अलावा शहर के प्रमुख स्थानों पर पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है। व्यापारियों तथा दुकानदारों ने बंद को पूरा समर्थन देते हुए अपने कारोबार तथा दुकानों को पूरी तरह बंद कर दिया है। सड़कों पर आम लोगों का आवागमन भी बहुत कम रहा तथा शहरों व लिंक सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है।

PunjabKesari

गुरदासपुर के बबरी बाईपास चौंक पर किसानों ने धरना देकर रोष प्रदर्शन किया और आवाजाही को पूरी तरह ठप्प कर दिया। इस दौरान बाहर से आने वाले कुछ वाहनों को मुश्किल का सामना करना पड़ा तथा बस स्टैंड पर दूसरे शहरों में जाने के लिए फंसे लोग भी परेशान रहे। शहर की मुख्य सब्जी मंडी के अलावा अन्य सब्जी मंडियां भी पूरी तरह बंद रही। जिले में किसानों द्वारा कुछ अन्य कस्बों में भी धरना देने का समाचार मिला है।

PunjabKesari

punjab bandh

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News