Punjab Bandh: मुकेरियां में खूनी झड़प ने आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 03:39 PM (IST)

मुकेरियां/होशियारपुर(नागला): गुरु रविदास मंदिर तोडऩे के विरोध में मंगलवार को पंजाब बंद के दौरान मुकेरियां में प्रदर्शनकारियों और दुकानदारों के बीच हिंसक झड़प हो गई।झड़प में 8 लोग घायल हो गए,जिनमें 4 प्रदर्शनकारी हैं। दुकानदारों ने झड़प के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों के मोटरसाइकिल तोड़ दिए।  हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि पुलिस को मौके पर हवाई फायरिंग करनी पड़ी। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक हिंसा की यह वारदात उस वक्त हुई जब प्रदर्शनकारी दुकानदारों से दुकानें बंद करने के लिए कह रहे थे। यह मामला देखते ही देखते गरमा गया जिसके बाद दुकानदारों ने प्रदर्शनकारियों के मोटरसाइकिलों को तोड़ना शु कर दिया। बतातें हैं कि इस बीच दुकानदारों और प्रदर्शनकारियों के बीच पत्थराव भी हुआ। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल पुलिस ने हवाई फायरिंग के बाद स्थिति को काबू कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News