पंजाब बंद: मंदिर तोड़ने के विरोध में पंजाबी यूनिवर्सिटी के दोनों गेटों पर जड़े ताले

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 11:32 AM (IST)

पटियालाः सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दक्षिणी दिल्ली में श्री गुरु रविदास जी महाराज का मंदिर गिराने के विरोध में रविदास समाज द्वारा आज पंजाब बंद किया गया है। इस मामले ने पंजाब में विकराल रूप धारण कर लिया है। यहां के सभी जिलों में दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। 

रविदास समुदाय के लोगों ने पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी के दोनों गेट पर ताले जड़े गए। पंजाब सरकार ने बंद के ऐलान के चलते सकूल और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। पंजाबी यूनिवर्सिटी के दोनों गेट बंद किए जाने से छात्र अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। पटियाला में सुबह 9 बजे के करीब स्थिति बिलकुल सामान्य थी लेकिन धीरे-घीरे प्रदर्शनकारी घरों से निकलने लगे और धरने प्रदर्शन होते रहे। 

 

पंजाब कांग्रेस ने किया बंद का समर्थन
कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने भी रविदास समुदाय के प्रति अपनी पार्टी का समर्थन जताया लेकिन उनसे यह सुनिश्चित करने की अपील की कि उनके प्रदर्शनों के चलते आम लोग न प्रभावित हों।

Vatika