Punjab : बैंक ATM को लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 07:24 PM (IST)

मुकेरियां  : सैंट्रल बैंक की शाखा मुकेरियां के गेट के साथ स्थित ए.टी.एम. में आज प्रातः लगभग 11:30 बजे अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि जब ए.टी.एम. को आग लगी उस समय मर्चेंट नेवी में फायर फाइटर के रूप में तैनात सौरभ पुत्र विजयपाल निवासी जलाला (मुकेरियां) बैंक के अंदर मौजूद था।

सौरव ने तुरंत मौका संभालते हुए बैंक के अंदर पड़े फायर सेफ्टी सिलैंडर उठाकर ए.टी.एम. को लगी आग बुझानी प्रारंभ कर दी, जिसका सहयोग बैंक में सुरक्षा गार्ड के रूम में मौजूद कर्मचारी जगजीत सिंह ,राजेंद्र कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने किया। इतने में दसूहा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई परंतु तब तक आग फायर फाइटर के सहयोग से पूरी तरह बुझा दिया गया था। शाखा प्रबंधक सुखदेव सिंह ने बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार बैंक के ए टी एम में 4 लाख 27 हजार रुपए मौजूद थे । उन्होंने बताया कि पैसों वाले बॉक्स को आग तो नहीं लगी परंतु पैसों की उसके अंदर हालत क्या है यह तो बॉक्स खुलने के उपरांत ही पता चलेगा। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News