अपने ही जाल में फंसा बैंक कर्मचारी, साथी समेत गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 07:59 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : स्वतंत्र माइक्रो फिन कंपनी का कर्मचारी जसप्रीत सिंह घुक्कर निवासी गांव जवाहरके (मानसा) अपने ही बैंक को ₹91,000 का चूना लगाने के चक्कर में खुद के खिलाफ रची गई लूट की कहानी में फंस गया। थाना दाखा पुलिस ने उसके झूठ का पर्दाफाश करते हुए उसे उसके साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा साथी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

डी.एस.पी. वरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्र माइक्रो फिन प्राइवेट लिमिटेड ब्रांच अहमदगढ़ का कर्मचारी जसप्रीत सिंह कंपनी की ओर से दिए गए कर्ज की रकम वसूल कर कंपनी में जमा करवाने का काम करता था। 8 अक्तूबर को दोपहर करीब 12:50 बजे कंपनी के मैनेजर रेशम सिंह पुत्र गुरजंत निवासी आतला कलां (मानसा) को जसप्रीत ने फोन पर बताया कि वह बद्दोवाल से ललतों कलां अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहा था, जब बद्दोवाल की तरफ से आए चार लुटेरों ने उसे घेर लिया और कंपनी के पैसों वाला बैग छीनकर फरार हो गए।

उसने बताया कि बैग में ₹90,828 थे। जसप्रीत सिंह ने इस घटना की सूचना 112 नंबर पर हेल्पलाइन को दी। लेकिन मैनेजर रेशम सिंह को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने तुरंत थाना दाखा पुलिस को सूचित किया। एस.एस.पी. डॉ. अंकुर गुप्ता और एस.पी. (डी) हरकमल कौर के दिशा-निर्देश पर थाना दाखा प्रभारी हमराज सिंह चीमा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जब पुलिस ने जसप्रीत सिंह और उसके साथी परविंदर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी हसनपुर (मानसा) को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने पैसे हड़पने की नीयत से यह लूट की झूठी कहानी रची थी।

पुलिस ने जसप्रीत सिंह के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और ₹85,200 नकद बरामद किए हैं। तीसरा साथी खुज्जल निवासी हसनपुर अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस मामले में मास्टरमाइंड जसप्रीत सिंह, परविंदर सिंह और खुज्जल के खिलाफ थाना दाखा में मैनेजर रेशम सिंह के बयान के आधार पर धारा 303(2), 316(2), 61(2) बी.एन.एस. 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor