Punjab: इस हाईवे पर जानें से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं फंस न जाएं बड़ी मुसीबत में
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 08:09 PM (IST)

खन्ना (बिपिन): पानीपत से जालंधर तक बना नेशनल हाईवे 44, जिसे लोगों की लाइफ़लाइन कहा जाता है, आज सुविधा से ज़्यादा खतरा साबित हो रहा है। बात हो रही है पंजाब के खन्ना इलाके की, जहां हाईवे की हालत देखकर लगता है कि इंजीनियरिंग और प्रशासन दोनों ही गहरी नींद में हैं। कभी पुल धंस जाता है, कभी पुल के ऊपर से सड़क टूट जाती है और अब फिर समराला पुल से एक और खतरनाक खबर आई है।
समराला पुल पर सड़क में दोबारा एक गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे न सिर्फ किसी गाड़ी का टायर फटेगा, बल्कि सीधे किसी की जान भी ले सकता है। यह घटिया काम और लापरवाही बड़े जान-माल के नुकसान का कारण बन सकती है। लोगों ने मांग की है कि समराला पुल पर तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया जाए। इंजीनियरिंग टीम से पूरी हाईवे की जांच करने और जिन लोगों ने यह घटिया काम किया, उनकी जिम्मेदारी तय करने की भी मांग उठी है। हालांकि अभी तक इस बारे में प्रशासन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।