अवैध खनन पर पंजाब सरकार का बड़ा Action, मशीनरी सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 05:18 PM (IST)

पठानकोट : अवैध खनन को लेकर विभाग की जिले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि पठानकोट में अवैध खनन के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते पंजाब के खनन मंत्री चेतन सिंह जौड़ा माजरा ने बताया कि जिले में अवैध खनन का पता लगने पर तुरन्त कार्रवाई करते खनन विभाग ने पुलिस विभाग को सूचित किया और मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। विभाग और पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से उक्त 7 लोगों को गिरप्तार किया है। इसके अलावा क्रशिंगग के लिए कच्चे माल से लदे चार टिप्परों, एक जे.सी.बी. मशीन सहित बजरी से लदे ट्रैक्टर-ट्राली भी जब्त किये हैं। खनन मंत्री ने जानकारी देते बताया कि डी.एस.पी. सिटी पठानकोट के नेतृत्व में चलाए गए आप्रेशन के दौरान थाना नंगल भूर की पुलिस ने दरिया पार आरोपियों को काबू किया है। वहीं जौड़ा माजरा ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी और अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

Content Editor

Subhash Kapoor