Punjab : केन्द्रीय जेल सुरक्षा में बड़ी सेंध, चैकिंग दौरान संदिग्ध सामान बरामद होने पर मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 04:32 PM (IST)

कपूरथला (भूषण/महाजन/मल्होत्रा): केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत रात्रि सी.आर.पी.एफ. तथा जेल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाई गई चैकिंग मुहिम दौरान विभिन्न बैरकों से 8 मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद हुए हैं। थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने केन्द्रीय जेल प्रशासन की शिकायत पर 4 हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल अरुणपाल सिंह के आदेशों पर प्रदेश भर की जेलों में चल रही विशेष चैकिंग मुहिम के दौरान केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत रात्रि बड़े स्तर पर चैकिंग मुहिम चलाई गई, जिस दौरान सी.आर.पी.एफ. तथा जेल पुलिस ने संयुक्त तौर पर चैकिंग मुहिम की शुरूआत करते हुए विभिन्न बैरकों में बंद कैदियों व हवालातियों के सामान की जांच की तथा जेल में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, जिस दौरान जेल कांप्लैक्स से 8 मोबाइल फोन तथा सिम कार्ड बरामद हुए। थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर हवालाती रमन कुमार कच्ची पुत्र भारत कुमार निवासी संजय गांधी नगर, जालंधर, सुखदीप सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव देवलाबाद कपूरथला, मनदीप सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव चकोकी थाना ढिलवां, कपूरथला तथा क्रिशन सिंह पुत्र मुनीश निवासी बिहार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। नामजद हवालातियों के पास केन्द्रीय जेल कांप्लेकस में बरामद मोबाइल फोन कैसे पहुंचे तथा इनको पहुंचाने वाले लोग कौन थे, इस संबंधी जल्द ही सभी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर थाना कोतवाली में पूछताछ के लिए लाया जाएगा। पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है।

Content Editor

Subhash Kapoor