Punjab : जेल सुरक्षा में बड़ी सेंध, सवालों के घेरे में घिरे जेल अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 07:07 PM (IST)

कपूरथला (भूषण/महाजन): केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में विगत रात्रि जेल पुलिस तथा सी.आर.पी.एफ. ने सांझे तौर पर चलाई चैकिंग मुहिम के दौरान विभिन्न बैरकों से 10 मोबाइल फोन, सिम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है। थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर कई हवालातियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं। 

जानकारी के अनुसार ए.डी.जी.पी. जेल अरुणपाल सिंह के आदेशों पर प्रदेश भर की जेलों में चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला के सुपरडैंट की निगरानी में विभिन्न बैरकों में सी.आर.पी.एफ. तथा जेल पुलिस द्वारा गत रात्रि विभिन्न बैरकों में सांझे तौर पर चैकिंग मुहिम चलाई थी। जिसके दौरान जहां चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई, वहीं कई बड़ी संख्या में हवालातियों व कैदियों के सामान की जांच की गई, जिस दौरान विभिन्न बैरकों से 10 मोबाइल फोन तथा अन्य सामान बरामद हुआ। थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर हवालाती जतिन्दर कुमार उर्फ गौरिला पुत्र मंगल सिंह निवासी विजय कालोनी, जालंधर, लवली पुत्र बलदेव राज निवासी ऊंचा थोड़ा, कपूरथला, हवालाती गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी माना तलवंडी, हवालाती रवि कुमार उर्फ अजय पुत्र कशमीरी लाल निवासी बबियाना, थाना रावलपिंडी, हवालाती दीपक कुमार उर्फ बिनी पुत्र हरिन्दरजीत सिंह निवासी रहीमपुर, होशियारपुर तथा हवालाती राजबीर सिंह उर्फ राजवीर पुत्र वरिन्दर कुमार निवासी फगवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपियों में 2 अज्ञात आरोपी भी शामिल हैं।
 

Content Writer

Subhash Kapoor