Punjab : विदेश जाने की चाह में बड़ा Fraud, फर्जी मंगेतर बनाकर की...
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 06:01 PM (IST)
पंजाब डैस्क : मोहाली में विदेश जाने की चाह में बड़ा फ्राड करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोहाली में एक युवक ने फर्जी मंगेतर बनाकर कोर्ट मैरेज कर ली लेकिन जब असली मंगेतर को इस बारे पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
फिलहाल पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी है। खन्ना निवासी बाहुदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी दलजीत कौर का रिश्ता समराला के हरदीप सिंह के साथ किया था। दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन इस बीच बेटी का इंगलैंड का वीजा लग गया और वह विदेश चली गई। लेकिन शादी से पहले हरदीप सिंह और उसके परिवार वालों ने लड़की के दस्तावेज ले लिए और बाद में दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दूसरी लड़की की व्यवस्था कर राजपुरा तहसील में कोर्ट मैरिज कर ली। इस बात का पता बेटी को इंगलैंड में तब चला, जब बेटी को दूतावास से फोन आया और बताया गया कि उनके पति ने इंगलैंड आने के लिए फाइल दी है। बेटी को इस बात पर हैरानी हुई कि अभी उनकी शादी भी नहीं हुई है तो फिर हरदीप को फाइल कैसे मिल गई। इसके बाद बेटी ने पूरी बात उन्हें बताई। परिवार का कहना है कि हरदीप सिंह ने ऐसा इसिलए किया है ताकि उन्हें हमारी बेटी के साथ शादी न करनी पड़े और इंगलैंड भी पहुंच जाए। सच्चाई सामने आने पर परिवार ने हरदीप सिंह के साथ-साथ 6 लोगों पर मामला दर्ज कराया है। परिवार का कहना है कि मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस की तरफ से इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।