दशहरे के मेले में दिल दहला देने वाली घटना, युवक की बेरहमी से ह'त्या, हैरान करेगा पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 03:35 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि) : बरनाला शहर में दशहरे के मेले के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के गरचा रोड का रहने वाला 27 वर्षीय युवक हीरा सिंह, जो दशहरा देखने गया था, बेरहमी से हत्या का शिकार हो गया। मृतक एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था और वेल्डिंग का काम करके अपने घर का गुजारा करता था। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दो गुटों की झड़प में बेकसूर बना शिकार
मृतक के पिता भोला सिंह, माता हरबंस कौर, पत्नी रीटा और अन्य परिवारिक सदस्यों ने दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि हीरा सिंह का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। लेकिन दशहरे के मौके पर दो गुटों में हुई झड़प के दौरान कुछ कातिलों ने बेवजह उनके बेटे को किरच मारकर मौत के घाट उतार दिया। रोती-बिलखती पत्नी रीटा ने कहा कि उनका पति इकलौता कमाने वाला था, जिसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक अपने पीछे नौ महीने की बेटी, माता-पिता और पत्नी को छोड़ गया है।
कातिलों के लिए फांसी और सरकारी नौकरी की मांग
परिवार के सदस्यों ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां पुलिस दशहरे के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा कर रही थी, वहीं एक बेकसूर नौजवान की जान चली गई। उन्होंने कातिलों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। परिवार ने विशेष रूप से कहा कि कातिलों को फांसी की सजा मिले ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके।
इसके अलावा, परिवार ने पंजाब सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि इकलौते कमाने वाले के बिना परिवार का गुजारा संभव नहीं है, इसलिए सरकार एक अच्छी मुआवजा राशि देने के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे, ताकि घर की रोजी-रोटी चल सके।
पुलिस जांच शुरू, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
इस मामले में बरनाला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि कातिलों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। सरकारी अस्पताल बरनाला के एसएमओ डॉ. इंदु बंसल ने जानकारी दी कि हीरा सिंह को जब अस्पताल लाया गया, वह 'बॉट डेड' (मृत अवस्था) में था। उसकी मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।
गौरतलब है कि बरनाला में सुरक्षा व्यवस्था पर पहले भी सवाल उठ रहे हैं। पिछले दिनों एक घर में 70 लाख रुपये के सोने के गहने चोरी होने की घटना सामने आई थी, और अब दशहरे के मौके पर नौजवान की हत्या से यह चर्चा और गंभीर हो गई है। इस मौके पर मृतक के पिता भोला सिंह, माता हरबंस कौर, पत्नी रीटा, चाचा हरजीत सिंह, निर्मल सिंह और अन्य परिवारिक सदस्य उपस्थित थे, जो अपने प्रिय की मौत पर इंसाफ की गुहार लगा रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here