पंजाब भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 08:25 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब की 4 विधानसभा सीटों फगवाड़ा, मुकेरियां, दाखा व जलालाबाद के लिए 21 अक्तूबर को होने वाले उप-चुनाव में शिअद के साथ गठबंधन में अपने हिस्से कि 2 सीटों फगवाड़ा व मुकेरियां के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए पार्टी की चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को जालंधर में होगी। 

प्रदेशाध्यक्ष श्वेत मलिक की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी प्रभात झा के विशेष रूप से उपस्थित होने की उम्मीद है। मलिक ने कहा कि इस दौरान आवेदनों पर विचार के बाद दोनों सीटों के लिए पैनल बनाकर पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड को अंतिम निर्णय के लिए भेज दिया जाएगा और संभवत: अगले 3-4 दिन में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।सूत्रों अनुसार फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश अपने नजदीकियों को टिकट दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन 2 गुटों के समानांतर दबाव के चलते अन्य स्थानीय नेता राजेश बग्गा की दावेदारी को भी सशक्त माना जा रहा है।

swetha