पंजाब भाजपा ने कैप्टन के ''मलेरकोटला'' के फैसले को सराहा, रखी ये मांग

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 05:57 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): ईद-उल-फितर के मौके पर मलेरकोटला को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जिला घोषित कर दिया है, जिसके बाद अब फगवाड़ा को भी जिला घोषित करने की मांग उठी है। यह मांग केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने उठाई है। 

केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करके पहले तो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मलेरकोटला के लोगों को जिला बनने की बधाई दी और कहा कि यह मलेरकोटला के नवाब शेर मोहम्मद खान के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है। जिन्होनें गुरु गोबिंद सिंह के बेटों की बलि देने के खिलाफ मुगल गवर्नर के खिलाफ आवाज उठाई थी।

वहीं उन्होनें कहा कि- 'अब फगवाड़ा को भी जिला घोषित कर दिया जाए। फगवाड़ा के लोग काफी लंबे समय से यह मांग रखे हुए हैं कि फगवाड़ा को जिला घोषित किया जाए।' उन्होंने कहा कि फगवाड़ा के लोगों को काम करवाने कपूरथला जाना पड़ता है जिसमें आने जाने में काफी समय खराब होता है सोमप्रकाश ने कहा कि फगवाड़ा के जिला बनने के बाद लोगों को आने जाने समय आती मुश्किलों से राहत मिलेगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Tania pathak