Punjab : 10वीं कक्षा के छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद, परिवार में मचा कोहाम

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 06:12 PM (IST)

पटियाला : पटियाला शहर के खमाणों इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

जानकारी मुताबिक रेलवे पुलिस सरहिंद ने जवाहर नवोदय विद्यालय फ्लोर के 10वीं कक्षा के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान आशीष कुमार निवासी मंडी गोबिंदगढ़ के रूप में हुई है। मृतक के पिता अनिल कुमार को इस मामले की सारी जानकारी स्कूल प्रंबधन ने सुबह तीन बजे फोन पर दी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा है। मामले की जांच कर रही सरहिंद रेलवे पुलिस के कर्मचारी सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने पुष्टि की है कि न्यू चंडीगढ़ लुधियाना रेलवे लाइन के पास उक्त छात्र ने आत्महत्या की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News