पंजाब में जोरदार बम धमाका, सेना और पुलिस मौके पर, लोगों में खौफ
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:45 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर-तिबड़ी रोड़ पर गांव पंधेर के पास आसमान पर रात लगभग 1-30 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिससे सारा इलाका दहल उठा। लोगों में बेशक खौफ पाया जा रहा है,परंतु हौंसले बुलंद है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों सहित बम निरोधक दस्ते के पर पंहुचे और बम के अवशेषों की जांच कर रहे हैं।
आसमान पर फटे बम के अवशेष लगभग 2 एकड़ भूमि में बिखरे पड़े थे तथा पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है। इस संबंधी कोई भी अधिकारी अभी कुछ कहने के लिए तैयार नही है,क्योंकि यह पता नही चल रहा है कि यह बम कैसे फटा,कहां से आया तथा किसने इसे फैंका है। लोगों ने बताया कि जब रात लगभग 1-30 बजे यह धमाका हुआ तो आसमान पर किसी तरह की जहाज आदि की आवाज सुनाई नही दी। रात को लोग सहमे रहे तथा सुबह पता चला कि खेतों में बम के टुकड़े बिखरे पड़े हैं।
क्या कहना है जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य का:-
इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य से जब बात की गई तो उन्होने कहा कि मैं स्वंय मौके पर होकर आया हूं तथा इस संबंधी हर स्तर पर जांच की जा रही है। उन्होने कहा कि अभी कुछ कहना मुश्किल है। उन्होने कहा कि लोगों को किसी भी तरह से भयभीत होने की जरूरत नही है। पुलिस लोगों की जानमाल की सुरक्षा के लिए बचनबद्व है। उन्होने मीडिया से भी कहा कि वह निर्धारित गाईडलाईन की पालना जरूर करें।