पंजाब बजट 2019: अब तक का सबसे निराशाजनक बजट : प्रो. चंदूमाजरा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 12:18 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब(विजय): प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट अब तक का सबसे निराशाजनक बजट साबित हुआ है जिससे प्रदेश के समूह वर्गों के हाथ निराशा ही लगी है। यह बात सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कही। उन्होंने कहा कि अभी तक खजाना खाली होने का शोर डालती आ रही कैप्टन सरकार अब चुनाव निकट आते ही डीजल व पैट्रोल के रेट कम करके प्रदेश के लोगों को बेवकूफ बना रही है जबकि दूसरे राज्य अब तक 2 बार पैट्रोलियम पदार्थों के रेट कम कर चुके हैं।

कांग्रेसी मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान संबंधी दिए बयान पर प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि इस बयान ने पार्टी का दोहरा चेहरा नंगा कर दिया है जिसके संबंध में राहुल गांधी और कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को लोगों के सामने पार्टी की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर आरोप लगाते हुए चंदूमाजरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव दौरान किसानों का सारा ऋण माफ करने का वायदा करके सिर्फ 3200 करोड़ रुपए ही माफ करने वाली कांग्रेस सरकार को प्रदेश के लोग कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने सरकार द्वारा चंगर क्षेत्र के लिए पीने और सिंचाई वाले पानी की सुविधा मुहैया करवाने के लिए धन्यवाद किया है। इस मौके पर अकाली दल के सर्कल प्रधान सुरेन्द्र सिंह मटौर, पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह बेदी, हरभजन सिंह जोगी निक्कूवाल, राम आसरा व के.के. बेदी मुख्य रूप से मौजूद थे।

Anjna