Punjab Budget 2023: पंजाब के इन Students को मिलेंगे 2 हजार रुपए.. पढ़ें और भी बड़े ऐलान

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 03:25 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा 10 मार्च यानि आज विधानसभा में बजट पेश किया गया। चीमा ने अपने बजट भाषण की शुरुआत आम आदमी पार्टी की सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ की। वित्त मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पंजाब का बजट 1,96,462 करोड़ रुपए का है, जो पिछले वर्ष की तुलना में प्रभावी पूंजीगत बजट व्यय में 22 % की वृद्धि हुई है। 

जानें पल-पल की Update

117 माइनिंग साइट जल्द होंगी शुरू 

लुधियाना, फाजिल्का, तरनतारन, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, रूपनगर और शहीद भगत सिंह नगर में 33 सार्वजनिक माइनिंग साइट शुरू की जाएंगी। 
जल्द ही 117 माइनिंग साइट  शुरू की जाएंगी
राज्य में सैंड एंड ग्रेवल माइनिंग पॉलिसी 2023 को नोटिफाई किया गया
अवैध खनन या ओवरचार्जिंग की शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।

विद्यार्थियों के लिए खास योजना
बजट भाषण दौरान के पंजाब के सरकारी स्कूलों के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खास योजना रखी गई है। अगर इस कक्षा का कोई बच्चा अच्छा Idea देता है तो उसे 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

बजट भाषण के दौरान हंगामा 
वित्त मंत्री हरपाल चीमा के बजट के दौरान कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। कांग्रेस प्रधान राजा वड़िग ने बजट पर ऐतराज जताया, जिस पर स्पीकर ने कहा कि बजट अभी पढ़ा जा रहा है। इस पर बहस का समय दिया जाएगा। स्पीकर ने कहा- सिर्फ खबरों में आने के लिए ऐसा हंगामा ठीक नहीं। वहीं 

पढ़ें बजट में किए जा रहे बड़े ऐलान

NRI मामले
NRI मिलनी प्रोग्राम के तहत कई NRIs की जमीनों को अवैध कब्जों से छुड़ाया गया
मोगा के गांव रोडे में 17.5 एकड़ जमीन यू.के. आधारित NRI को वापिस दी गई। पंजाब पुलिस और सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने के लिए 10,523 करोड़ रुपए का प्रस्ताव

  • बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 26,295 करोड़
  •  दीनदयाल उपाध्याय योजना के लिए 163 करोड़ 
  • रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए 231 करोड़ रुपए
  • सैनिक स्कूल कपूरथला के लिए 3 करोड़ का प्रस्ताव 
  • द ग्रीन पंजाब मिशन के तहत 151 नानक बगीचियां, 68 पवित्र वन विकसित किए जा रहे हैं
  • अगले साल इतनी ही नानक बगिचियां और पवित्र वन विकसित करेंगे
  • जंगली जीव और चिड़ियाघर विकास के लिए 13 करोड़ रुपए
  • द ग्रीन पंजाब मिशन के लिए 31 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
  • स्कूल और उच्च शिक्षा के लिए 17 हजार 74 करोड़
  • खेलों के लिए 258 करोड़ रुपए 
  • Sports University  पटियाला के लिए 53 करोड़
  • मेडिकल शिक्षा व खोज के लिए 1015 करोड़ रुपये खर्च होंगे
  • परिवार व सेहत विभाग के लिए 4781 करोड़ का बजट 
  • Drug Addiction center को चलाने और अपग्रेड करने के लिए 40 करोड़ 
  • पंजाब में कैंसर के इलाज के लिए शुरू होगा मिशन
  • शुरुआत में कैंसर पर अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी
  • होशियारपुर और कपूरथला में दो नए मेडिकल कालेज बनाने का ऐलान 
  • मोहाली में लिवर इंस्टीट्यूट के लिए 25 करोड़ तय
  • बरनाला में नया नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव 
  • मेडिकल शिक्षा के लिए 1,015 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
  • मोहाली में डा.बी.आर.एंबेदकर स्टेट इंसटीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और सरकार मैडिकल कॉलेज खोला गया। इस में 100 MBBS विद्यार्थियों के 2 बैच का दाखिला हो चुका है। 
  • मेडिकल संस्थान में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए 880 स्टाफ नर्स और 81 पेरा Medical स्टाफ की भर्ती की गई है।
  • OBC प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 18 करोड़ रुपए
  • Urdu Academy  मलेरकोटला के लिए  2 करोड़ रुपए का प्रस्ताव 
  • SC  विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 60 करोड़
  • Students को मिड डे मील के लिए 456 करोड़ रुपए
  • प्री-प्राइमरी कक्षा के छात्रों को वर्दियां प्रदान करने के लिए 25 करोड़ रुपए
  • मुफ्त किताबें, मुरम्मत आदि के लिए 90 करोड़ रुपए
  • स्कूल और उच्च शिक्षा के लिए 17,072 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा
  • Principal ट्रेनिंग के लिए 20 करोड़ रुपए
  • स्कूल ऑफ एमिनेंस के लिए 200 करोड़ रुपए
  • स्कूलों की संभाल के लिए 99 करोड़ रुपए का प्रस्ताव 
  • पिछले साल के मुकाबले मान सरकार ने  शिक्षा बजट 12% तक बढ़ाया
  • Sugarfed को 250 करोड़ की आर्थिक सहायता
  • Milkfed और Markfed को 100 करोड़ की मदद
  • गन्ना उत्पादकों के लिए गन्ने की कीमत 380 रुपये निर्धारित की गई
  • 2574 किसानों की भर्ती की जाएगी
  • किसानों के लिए मुफ्त बिजली रहेगी जारी
  • बिजली सब्सिडी के लिए 9331 करोड़
  • धान की सीधी बिजाई के लिए 30,312 किसानों को 25 करोड़ की आर्थिक सहायता जारी की गई
  • पराली जलाने की घटनाओं में 30 प्रतिशत की कमी
  • कृषि और किसान भलाई के लिए 13, 888 करोड़,  20 % की वृद्धि 
  • इस बार 1 लाख 96 हजार 462 करोड़ रुपए का बजट 
  • पंजाब की मान सरकार ने दी 26,797 नौकरियां
  • स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू करने जा रहे है
  • पंजाब में 90 फीसदी बिजली बिल जीरो आ रहा
  • 9 महीने में 10 लाख लोगों का मोहल्ला क्लीनिक में इलाज हुआ
  • मिल्कफेड, गन्ना उत्पादकों को समय सिर किया गया भुगतान। इस पर 2 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए
  • अक्तूबर-2022 में 6 प्रतिशत डी.ए. की किश्त जारी की
  • कृषि और सहायक धंधों को उत्साहित करके  किसानों और मजदूरों की आय बढ़ाई जाएगी
  • ग्रामीण विकास फंड का 2880 करोड़ केंद्र सरकार की तरफ बकाया
  • पंजाब के मौजूदा साल के लिए GSDP  6 लाख, 38 हजार 23 करोड़ रुपए
  • पंजाब की प्रति व्यक्ति आमदन 7.40 फीसदी रही 

वित्त मंत्री ने बजट पढ़ना किया शुरू
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा बजट पढ़ना शुरू कर दिया गया है। उनके द्वारा पंजाब के लोगों और हर वर्ग के क्षेत्रों को लेकर अलग-अलग तरह के ऐलान किए जा रहे है। चीमा ने कहा कि पंजाबियों की उम्मीदों पर खरे उतरने के दौगुनी मेहनत करेंगे और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे। 

सी.एम. मान और हरपाल चीमा पहुंचे विधानसभा
मुख्यमंत्री भगवंत मान और वित्त मंत्री हरपाल चीमा विधानसभा पहुंच चुके है। वित्त मंत्री ने हाथ में बजट की फाइल पकड़ी हुई है। 



बजट से पहले क्या बोले हरपाल चीमा
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश करने से पहले बयान देते हुए कहा कि पिछले साल इसी दिन चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे और आज पंजाब का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजट में सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है और सरकार द्वारा कई वादे और गारंटी पूरी की जा चुकी है। 

10 बजे  शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही
पंजाब विधानसभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू हुई। सबसे पहले अलग-अलग सूचियों में दर्ज सवाल पूछे जा रहे हैं और उनके जवाब दिए जा रहे हैं। इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री हरपाल चीमा बजट पेश करेंगे। 

बजट पेश होने से पहले CM मान का Tweet
बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में सी.एम. मान ने आज के दिन को एतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल आज के ही दिन पंजाब के लोगों का फतवा चुनाव नतीजों के रूप में हमें मिला था... आज हमारी सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है.. मुझे उम्मीद है कि आज का बजट लोगों के  के लिए होगा और पंजाब "रंगले पंजाब" की तरफ बढ़ते हुए पंजाब की झलक दिखाई देगी..।"

Content Writer

Vatika