सरकारी स्कूलों और कॉलेज में पढ़ने वाले Students के लिए Good News

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 01:40 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा में कांग्रेस सरकार की तरफ से अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की तरफ से कई बड़े ऐलान किए गए हैं। इस मौके पर मनप्रीत बादल की तरफ से सरकारी कालेजों और स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट बस मुहैया करवाने का ऐलान किया गया है। 

बता दें कि महिला दिवस पर महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से सरकारी बसों में फ्री में सफ़र करने की सौगात दी गई है। इसके अलावा नवांशहर में पुलिस लाईन के की जमीन के लिए 13 करोड़ रुपए रखे गए हैं। बठिंडा में 250 करोड़ की लागत के साथ वूमैन सैल्ल बनाई जाएगी। 

बार्डर एरिया में पानी की स्कीमों के लिए 719 करोड़ रुपए रखे गए हैं। तटीय इलाकों के लिए 100 करोड़ रुपए रखे गए हैं। मनरेगा के लिए 400 करोड़ रखे गए। इसके अलावा दिसंबर 2021 तक सभी शहरों में एल. ई. डी. लाईटें लगाने का भी वित्त मंत्री की तरफ से ऐलान किया गया है। 

Content Writer

Vatika