DGP मुद्दे पर भड़के भगवंत मान, कैप्टन-अरूसा पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 01:12 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा। पंजाब के डी. जी. पी. दिनकर गुप्ता और कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी और अकाली दल की तरफ से सदन में खूब हंगामा किया गया।


विधानसभा की कार्रवाई देखने आए भगवंत मान ने इस मुद्दे पर कैप्टन अमरेंद्र सिंह पर जमकर भड़ास निकाली। मान ने कहा कि डी.जी.पी. कहता है कि 6 घंटें में श्रद्धालू पाकिस्तान से आतंकवादी बनकर आ सकता है लेकिन वह यह बताएं कि 6 सालों से कैप्टन के घर रह रही अरूसा आलम किस आधार पर पंजाब में रह रही है। उन्होंने कहा कि अरूसा आलम और डी. जी. पी. की तस्वीरें भी वायरल हुई, इस बारे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए।

कैप्टन बताए कि अरूसा आलम का वीज़ा कब तक का और कहां -कहां का है। यहां तक एस.एस. पी. और डी. सी की नियुक्ति भी उनके कहने पर हो रही है। मान ने कहा कि यू.एन. ओ. के जनरल सैक्ट्री ने भी कहा कि श्री करतारपुर साहिब शांति का कुंज है, फिर किस आधार पर डी. जी. पी. की तरफ से यह बयान दिया गया है।

Vatika