पंजाब विधानसभा की कार्यवाही शुरू, हरपाल चीमा 11 बजे पेश करेंगे बजट
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन शुरू हो गया है। सदन में पहले प्रश्नकाल होगा, जिसके बाद वित्त मंत्री हरपाल चीमा सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे।
इस बार बजट विकास को ध्यान में रखते हुए बदलाव पर आधारित होगा। इस वर्ष के बजट का रोडमैप 'बदलता पंजाब' हो सकता है। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ नशा खत्म करने पर जोर होगा। आम आदमी पार्टी शुरू से ही इन तीनों चीजों को प्राथमिकता देने की बात कही जा रही है और सरकार ने भी इस दिशा में कई कदम उठाए हैं।