मजीठिया के बेबाक बोल,सिद्धू को बताया चापलूस-खैहरा पर खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 04:47 PM (IST)

चंडीगढ़(फोटो कुर्ल) पंजाब विधानसभा की कार्रवाई  शुरू होते ही अकाली दल ने जमकर हंगामा किया।  काम रोको प्रस्ताव को लेकर अकाली दल बहस कर रहा था जिसपर स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि ये प्रस्ताव पहले ही रिजेक्ट हो चुका है जिसपर अकाली दल ने विधानसभा से वॉकआऊट कर दिया। इसके बाद अपने बेबाक बोलों से जानें जाते अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि आप नेता सुखपाल खैहरा की हरकतों से लगता है कि वे कांग्रेस में शामिल हो चुका है बस औपचारिक तौर पर ऐलान ही बाकी है। उन्होंने कहा कि इस बात की गवाही खैहरे द्वारा कैप्टन के साथ लंच करना ही दे रही है। मजीठिया ने कहा कि सत्ता दल और नेता विपक्ष में सांठगांठ हो गई है इसलिए सुखपाल सिंह खैहरा ने आम आदमी पार्टी तोड़ने की कोशिश की। वहीं उन्होंने इराक में मारे गए पंजाबियों के लिए सवाल किया कि सरकार ने क्या किया, 6 महीने से पीड़ित परिवारों को पेंशन नहीं मिली लेकिन सरकार चुप बैठी है।

 

नवजोत सिद्धू चापलूस नेता


इस दौरान मजीठिया ने स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू पर भी वार किए। उन्होंने कहा कि सिद्धू चापलूस नेता है जो बार-बार पार्टियां बदलता है। उन्होंने कहा कि सिद्धू को कांग्रेसियों के आगे झुकने की बजाए 84 दंगों पर बात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि ठोको ताली पर आज लोग ताली ठोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बार सिद्धू ने सोनियां गांधी को मुन्नी कहा था,अगर कांग्रेसी इतने ही इमानदार होते तो सिद्धू से सोनिया गांधी के आगे माफी मंगवाते लेकिन अब कांग्रेसियों में खिच्चड़ी पक रही है। कहा-सुना माफ हो रहा है। 

Punjab Kesari