पंजाब विधान सभा बजट सत्र का चौथा दिन,सवाल खत्म करने से पहले खैहरा को स्पीकर ने कराया चुप

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 10:28 AM (IST)

चंडीगढ़ःपंजाब विधान सभा बजट सत्र का आज चौथा दिन है। पहले दिन से ही किसी न किसी मुद्दे पर विधानसभा में गहमा-गहमी का माहौल रहा। पक्ष-विपक्ष द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाने का दौर भी जारी रहा। इसी दौर के चलते आज  प्रशनकाल दौरान आप नेता सुखपाल खैहरा ने सरकार की नशा मुक्त पंजाब मुहिम पर सवाल उठाया। खैहरा का कैप्टन को सवाल  था कि अगर नसा खत्म हो गया है तो फिर डैपो क्यों बनाया। इसका मतलब  है कि अभी भी पंजाब के लोग नशे में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतरी। खैहरा के सवाल अभी खत्म नहीं हुए थे कि इस दौरान स्पीकर राणा केपी ने खैहरा को टोक दिया और कहा कि उनका सवाल विषय से संबंधित नहीं है।

Punjab Kesari