मनप्रीत के बजट पर सुखबीर का तंज कहा,''ठोको फोकी ताली'' के सिवा कुछ नहीं दिया

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 02:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनदीप सोढी): वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा पेश किए गए कांग्रेस सरकार के दूसरे बजट को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने झूठा करार दिया है। बजट के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते सुखबीर बादल ने कहा कि बजट एक भरोसेयोग दस्तावेज होता है परन्तु मनप्रीत बादल ने बजट में झूठे आंकड़े पेश किए हैं।  बादल ने नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते कहा कि  सिद्धू को तो बजट की कुछ समझ ही नहीं आई,उसने सिर्फ शेयरो-शायरी सुन कर ही बजट पूरा कर दिया।

 

सुखबीर के साथ मौजूद बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस का बजट सिर्फ 'ठोको ताली'ही है। इसी तंज पर सुखबीर ने व्यंग्य करते कहा कि मनप्रीत की तरफ से पेश किया गया बजट 'ठोको फोकी ताली' के सिवा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बजट में कोई वायदा नहीं निभाया गया और इस के उलट साढ़े 6 हजार के फाल्तू टैक्स लगाए हैं, जो कि पंजाब की जनता पर बड़ा बोझ है। सुखबीर बादल ने कहा कि मनप्रीत बादल ने पंजाब की जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि बजट में लगाए गए प्रोफेशनल टैक्स कारण लोगों पर काफी ज्यादा बोझ पड़ेगा। सुखबीर बादल ने कहा कि नौजवानों को किसी तरह की नौकरियां नहीं दीं गई और उन के बारे कुछ नहीं सोचा गया। 

Punjab Kesari