Video:पंजाब कैबिनेट का फैसला,12 फरवरी से शुरू होगा बजट सैशन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 04:19 PM (IST)

चंडीगढ़ःपंजाब सरकार ने राज्य 15वीं विधानसभा का सातवां सत्र 12 से 21 फरवरी तक बुलाने का निर्णय लिया है तथा इस दौरान 18 फरवरी को राज्य का वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया जाएगा।  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बजट सत्र 12 फरवरी को पूर्वाहन 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा जिसके बाद उसी दिन बाद दोपहर दो बजे दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलियां अर्पित की जाएंगी।

13 फरवरी को प्रात: दस बजे गैर-सरकारी कामकाज होगा तथा 15 फरवरी को प्रात दस बजे राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा तथा इस पर चर्चा आरंभ होगी जो दिनभर चलेगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 18 फरवरी को वर्ष 2019-20 के बजट अनुमान तथा अन्य रिपोर्ट सदन में पेश की जाएंगी। बीस फरवरी को अपराहन दो बजे बजट अनुमानों पर सदन में चर्चा शुरू होगी। 21 फरवरी को दस बजे गैर सरकारी कामकाज होगा तथा इसके बाद बजट प्रस्तावों को पारित करने की कार्यवाही होगी। तदोपरांत सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाएगा। 

swetha