Punjab Budget Session:: अध्यापकों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर AAP और SAD का सदन से वॉकआउट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 12:40 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने पटियाला में आंदोलन कर रहे अध्यापकों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। AAP और SAD ने इस मामले में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट किया। 

उधर AAP और SAD के हंगामा किए जाने पर सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि अध्यापकों की समस्या को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी की 28 फरवरी को अध्यापकों के साथ बैठक भी रखी गई। लुधियाना गैंगरेप के मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। 

इससे पहले मंगलवार को पंजाब विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल वी.पी.बदनौर के अभिभाषण के शुरू होते ही अकाली-बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया था और सदन से वॉकआउट कर दिया था। दूसरी ओर लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने राज्यपाल का अभिभाषण पंजाबी में दिए जाने की मांग को लेकर बवाल मचा दिया था। वह भी अपने इस मुद्दे को लेकर सदन से वॉक आउट कर गए थे।    

1 दिन बढ़ाई गई पंजाब विधानसभा की कार्रवाई
 पंजाब विधानसभा सैशन की कार्रवाई 1 दिन बढ़ा दी गई है। अब पंजाब विधानसभा का बजट सैशन 21 फरवरी की बजाए 22 फरवरी तक चलेगा 

Suraj Thakur