पंजाब बजट सैशन: कैप्टन ने अकालियों के वॉकआउट को बताया 'बदतमीजी'

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 03:25 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा का बजट सैशन मंगलवार को राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर के भाषण के साथ शुरू हुआ। इस दाैरान अकाली-भाजपा ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया और सदन से वॉकआउट कर दिया। अकालियों की इस हरकत को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 'बदतमीजी' बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य का राज्यपाल होने के नाते अकालियों को उनका सत्कार करना चाहिए था, न कि शोर डाल कर वॉकआउट करना चाहिए था।
 
कैप्टन से अकालियों के विधानसभा के बाहर दिए धरने पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह सिर्फ़ नाटक करते हैं और उनको कोई दूसरा काम नहीं है। गाैरतलब है कि पंजाब विधानसभा का बजट सैशन मंगलवार को राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर के भाषण के साथ शुरू हुआ और बजट सैशन के पहले दिन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी उपस्थित रहे। पहले दिन विधानसभा में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुद्धवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

Vaneet