पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, तस्वीरों में देखे पूरा मंजर...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 01:15 PM (IST)
टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गांव कराला के पास एक निजी कंपनी की बस पलट गई। इस हादसे में करीब 20-25 यात्री घायल हो गए।
हादसा सुबह करीब 9.30 बजे हुआ जब तलवाड़ा से जालंधर जा रही बस अचानक बेकाबू होकर खेतों के जा पलटी। लोगों ने मौके पर पहुंचकर पलटी हुई बस से यात्रियों को बाहर निकाला और टांडा व दसूहा अस्पताल में भर्ती कराया।
इस मौके पर विधायक जसवीर सिंह राजा, विधायक करमवीर सिंह घुम्मन, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में अपना योगदान डाला।