पंजाब में दिल दहला देने वाला हादसा: बस और टिप्पर की टक्कर में ड्राइवर सहित कईयों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 10:16 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, अमृतसर स्थित कत्थुनंगल के पास एक तेज रफ्तार टिप्पर ने सवारियों से भरी बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बस के ड्राइवर सहित कई लोगों की ही मौत होने की सूचना है। जबकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेज रफ्तार टिप्पर ने बस को मारी सीधी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टिप्पर तेज रफ्तार में था और अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद उसने सामने से आ रही बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर सीट पूरी तरह दब गई। बस चालक की वहीं मौत हो गई, और कई सवारियाँ चोटिल होकर जमीन पर गिर पड़ीं।

घायल सवारियों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को पास के सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है।

टिप्पर चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी

दुर्घटना के तुरंत बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और टिप्पर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वाहन के नंबर के आधार पर आरोपी चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News