पंजाब में बस  Hijack! फूली यात्रियों की सांसे

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 03:08 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा(कालिया): पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मुल्लांपुर दाखा में 20-25 व्यक्तियों द्वारा यात्रियों को नीचे उतार कर बस के ड्राइवर और कंडक्टर को अगवा कर लिया गया। इतना ही नहीं उनके द्वारा  बस  को थाने के सामने छोड़ कंडक्टर व ड्राइवर का अपहरण कर लिया गया, जिसके चलते यात्री काफी सहम गए। 

जानकारी के अनुसार HMT कंपनी की प्राईवेट बस जो कि बठिंडा से सुबह 7.33 बजे जालंधर के लिए रवाना हुई थी, करीब 10.45 बजे मुल्लांपुर मेन चौक पर पहुंची तो वहां खड़े करीब 20-25 युवकों ने बस के हेल्पर प्रदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव संघेड़ा को पीटना शुरू कर दिया और यात्रियों को नीचे उतारकर कंडक्टर वरियास सिंह की पिटाई करते हुए ड्राईवर समेत बस अगवा कर ली और पुलिस थाना दाखा के सामने 100 मीटर की दूरी पर बस खड़ी करके कंडक्टर और ड्राईवर को अगवा करके फरार हो गए।

उधर, बस के हेल्पर प्रदीप सिंह और थाना प्रभारी दिलजान सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस विभाग ने इसकी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News