पंजाब में 20 से 22 मई तक बड़ा ऐलान, बस में सफर करने वाले यात्री जरा ध्यान दें...
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 10:49 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारी यूनियन ने संघर्ष का ऐलान करते हुए कहा कि 20 से 22 मई तक पनबस-पी.आर.टी.सी. की बसों का चक्का जाम किया जाएगा।
पुतला फूंक व रोष रैलियों का सिलसिला 15 मई से शुरू किया जाएगा और इसी क्रम में रोजाना अलग-अलग शहरों में बस अड्डों में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को मुफ्त सफर दिया जा रहा है लेकिन विभाग को राशि की अदायगी नहीं की जा रही, जिसके चलते स्पेयर पार्ट खरीदने को भी दिक्कत पेश आ रही है।
विभाग का सरकार पर 800 करोड़ का बकाया है जिसकी देनदारी के प्रति सरकार गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, जिसके चलते कर्मचारियों को वेतन भी समय पर नहीं मिल पा रहा । यूनियन नेताओं ने कहा कि बार-बार मीटिंग करके आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन मांगों को लागू करने के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई दे रही। उन्होंने कहा कि इस चक्का जाम के दौरान ट्रांसपोर्ट मंत्री सहित विभिन्न मंत्रियों के निवासों का घेराव किया जाएगा।