सुखबीर झूठ बोलना बंद करे, चुनाव में एक और हार का सामना करने के लिए तैयार रहे : कैप्टन

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 11:07 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (अश्वनी, धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने अकाली दल के प्रधान द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ झूठी बयानबाजी करने को उपचुनावों में उनकी सामने दिखाई दे रही हार के बाद हताशा की स्थिति करार देते हुए कहा है कि सुखबीर बादल को कल होने वाले उपचुनाव में जनता के हाथों एक और हार का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। पंजाब में कांग्रेस की चुनाव में एक और स्पष्ट जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरे लहजे में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि सुखबीर द्वारा की गई टिप्पणियां और कुछ भी नहीं बल्कि उनके अंदर पाई जा रही घबराहट की निशानी है।

सुखबीर द्वारा राज्य में कांग्रेस शासनकाल में कोई भी विकास कार्य न होने के लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि पूरा पंजाब जानता है कि अकालियों ने अपने 10 वर्षों के शासनकाल में कुछ भी नहीं किया तथा पंजाब को कुशासन के सिवाय कुछ भी नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने सुखबीर को कहा कि आपको तो विकास शब्द का अर्थ भी मालूम नहीं है जबकि कांग्रेस सरकार ने अपने अढ़ाई वर्षों के शासनकाल में अकाली-भाजपा गठबंधन द्वारा एक दशक में करवाए गए कामों से भी कहीं अधिक कार्य करवा दिए हैं।

अकाली नेता जितना मर्जी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर लें परन्तु पंजाब की जनता अकालियों के झूठ में आने वाली नहीं है इसीलिए 2017 के बाद से लगातार जनता ने अकालियों को सबक सिखाया है। कैप्टन ने सुखबीर द्वारा उपचुनावों के नतीजों को सरकार की कारगुजारी पर रैफरैंडम कहने पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि अकाली प्रत्येक चुनाव को ही रैफरैंडम कहते आ रहे हैं। हमने जनता से 5 वर्षों में अपने चुनावी वायदे पूरे करने के लिए समर्थन 2017 में मांगा है तथा सरकार अभी आधा कार्यकाल ही पूरा कर पाई है और इस दौरान अधिकांश चुनावी वायदे पूरे कर दिए गए हैं जबकि अकालियों का नकारात्मक चुनावी एजैंडा जनता को अपने साथ नहीं जोड़ सका है।

Vatika