Punjab Bypoll 2024: कांग्रेस प्रत्याशी जतिंदर कौर रंधावा ने डाली वोट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 12:11 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में आज 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। ठंड के बावजूद वोटर दिन चढ़ते ही पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचने लग पड़े हैं। वहीं सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए है।

 

Live Update:-

गिद्दड़बाहा से आप उम्मीदावर डिंप्पी ढिल्लों ने डाली वोत
 

 डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा ने गांव धारोवाली में डाल वोट

डेरा बाबा नानक के गांव पठाना में वोटिंग के दौरान कांग्रेस और AAP कार्यकर्ताओं  में झड़प 

the atmosphere in dera baba nanak was destroyed
डेरा बाबा नानक में सुबह 9 बजे तक 9.7 फीसदी वोटिंग
चब्बेवाल सीट पर 4.15 % वोटिंग 
गिद्दड़बाहा सीट पर 15.11 % Voting 
बरनाला में 6.9 % Voting 

गिद्दड़बाहा में वोटिंग के बीच राजा वड़िंग और अमृता वड़िंग ने सबसे पहले गुरु घर में माथा टेक आशीर्वाद लिया।

PunjabKesari

मीत हेयर ने अपनी पत्नी और मां  सहित बरनाला में डाली वोट, बनाया जीत का निशान  

May be an image of 8 people, people smiling and temple

 

इन सीटों पर पार्टियों ने झोंकी ताकत 
बरनाला:
 यह सीट 10 सालों से 'आप' के कब्जे में रही है। दोनों बार यहां से गुरमीत मीत हेयर जीते थे जो अब सांसद बन चुके है। 'आप' ने अब हेयर के करीबी दोस्त हो रंदर धालीवाल को टिकट दी है जिससे पार्टी मे बगावत हो गई। भाजपा ने यहां से 2 बार के विधायक केवल सिंह ढिल्लों को टिकट दी है जो पहले कांग्रेस में थे। कांग्रेस ने यहां से कुलदीप सिंह काला ढिल्लो को और शिअद अमृतसर ने पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के नाती गोबिंद सिंह संधू को टिकट दी है।

डेरा बाबा नानकः  इस सीट को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है। पिछले 3 चुनावों से कांग्रेस की टिकट पर सुखजिंद्र सिंह रंधावा यहां से चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार उनकी पत्नी जतिंद्र कौर किस्मत आजमा रही हैं। भाजपा से यहां अकाली नेता निर्मल सिंह काहलों के बेटे रविकरण काहलों और 'आप' से गुरदीप रंधावा चुनाव लड़ रहे हैं। इस तरह भाजपा व 'आप'दोनों के लिए ही इस सीट पर जीत का परचम लहराने की बड़ी चुनौती है।

गिद्दड़बाहाः : पंजाब कांग्रेस प्रधान और सासंद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग को 2 बार के वित्त मंत्री और भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल और अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल के बेहद करीबी और अब आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरदीप डिम्पी ढिल्लों से कड़ीट क्क रमिल रही है। वहीं, जिस अकाली दल की इस सीट पर मजबूत पकड़ रही, वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहा।

चब्बेवाल : होशियारपुर की चब्बेवाल सीट पर मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है। यहां
से 'आप' ने सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे इशांक को टिकट दी है। वहीं कांग्रेस ने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान और बसपा छोड़ कर आए रणजीत कुमार और भाजपा ने शिअद से आए पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल को मैदान में उतारा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News