मान कैबिनेट ने लिया अहम फैसला, इस गारंटी पर लगी मोहर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 02:41 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान बड़ा फैसला लेते हुए मुफ्त बिजली गारंटी पर मोहर लगाई गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए सी.एम. मान द्वारा ट्वीट किया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ''पंजाब की जनता को हमने एक बड़ी गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही हम 300 यूनिट बिजली मुफ़्त में देंगे। सरकार के इस फ़ैसले पर आज कैबिनेट की मुहर लग गई है। अब हर बिल पर 600 यूनिट बिजली माफ़ होगी। हम पंजाब की जनता से किए सभी वादों को पूरा करेंगे। हम जो कहते हैं, वो करते हैं।''

गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 855 नवनियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे और उन्हें बधाई देते हुए ईमानदारी से काम करने को कहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash