पहली बार चंडीगढ़ से बाहर होगी पंजाब कैबिनेट की बैठक

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 10:18 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब 10 सितम्बर को होनी वाली पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक चंडीगढ़ में न होकर सुलतानपुर लोधी में  होगी।

इसमें श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को व्यापक स्तर पर मनाए जाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। चंडीगढ़ जब से पंजाब की राजधानी बनी है, उसके बाद पंजाब कैबिनेट की कोई भी मीटिंग वहां से बाहर कभी नहीं हुई परन्तु 10 सितम्बर को सुलतानपुर लोधी में यह बैठक करके नया इतिहास रचने का प्रयत्न किया गया है। बैठक में सुलतानपुर लोधी के मार्किट समिति के कंपलैक्स में की जाएगी। शायद कैप्टन सरकार चंडीगढ़ से बाहर मीटिंग करके यह संकेत देना चाहती है कि वह गुरुपर्व और शताब्दियों मनाने के मामले में अकालियों की अपेक्षा आगे है।  

swetha