इस दिन होगी पंजाब मंत्रिमंडल की अहम मीटिंग, हो सकता है फेरबदल

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 03:40 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब मंत्रिमंडल की अहम मीटिंग 16 अगस्त दिन सोमवार को होने जा रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में यह मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा होगी, जिसका समय बाद दोपहर 3 बजे रखा गया है। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर विचार -विमर्श किया जा  सकता है।

कई दिनों से चर्चा में है मंत्रिमंडल फेरबदल
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं पिछले काफी समय से चल रही हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर नवजोत सिद्धू की तैनाती के बाद से इन चर्चाओं ने काफी जोर पकड़ा है। खुद मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने बीते दिनों कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी की कमान संभाल रहे हैं और वह सरकार की कमान संभाल रहे हैं। संभव है कि अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल में नए चेहरे दिखाई दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News