प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करेगा पंजाब

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 04:32 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब मंत्रिमंडल ने राज्य में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) को लागू करने को बुधवार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी और इसे केंद्रीय योजना के तहत आने वाले परिवारों की प्रस्तावित संख्या 14.96 लाख के बजाए बढ़ाकर 42 लाख परिवार कर दिया।           

एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक मंत्रिमंडल ने मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक समिति के गठन का फैसला किया है जो 300 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से योजना को लागू करने के वित्तीय पक्ष को देखेगी। इसके लिए जरूरी हुआ तो समिति दूसरे विभागों के बजट में कटौती करेगी। 

पीएमजेएवाई ने जहां पंजाब की सामाजिक-आर्थिक जातीय जनगणना (एसईसीसी) के मुताबिक 14.96 लाख परिवारों को कवर करने का प्रस्ताव दिया था वहीं पंजाब सरकार ने पांच लाख रूपए के बीमा कवर वाली इस योजना का लाभ 42 लाख परिवारों को भी देने का फैसला किया। राज्य में कुल 61 लाख परिवार हैं। इनमें किसानों, निर्माणकार्य में लगे मजदूरों, छोटे कारोबारियों के साथ ही वो गरीब परिवार भी शामिल हैं जो भगत पूरन सिंह सेहत बीमा योजना के तहत कवर हैं।  

Vatika